शुक्रवार, जुलाई 23, 2010

सडक छाप साधुओं के चमत्कार

लेखकीय-- सडकों के किनारे । गली मोहल्लों में । आपने अक्सर साधुओं को चमत्कार करते हुये देखा होगा । इन चमत्कारों के पीछे कुछ रसायनों का कमाल होता है । आईये इनके बारे में जानते हैं ।
*****
हड्डी पर फ़ास्फ़ोरस या गन्धक लगाकर सुखा दें । बाद में पानी के छींटे मारने पर धुंआ निकलता है ।
***
अलमुनियम के सिक्के पर मरक्यूरिक क्लोराइड का घोल चडा दें । पानी से गीली हथेली में पकडने से सिक्का राख में बदल जाता है ।
***
आक के दूध से हाथ पर " राम " लिखें ।इसके बाद सुखा लें । बाद में राख मलने पर अदृश्य लिखा हुआ " राम " चमकने लगेगा ।
****
चमकीली पन्नी में सोडियम का चूर्ण लगायें । मिट्टी के तेल से भिगोये हुये रूमाल के बीच में रखें । मिट्टी के तेल के सम्पर्क में नहीं जलेगा । लेकिन गीले हाथ में आते ही जल उठेगा ।
****
फ़ास्फ़ोरस मुंह में रखकर बाहर थूक देने पर जल उठता है ।
*****
आईये कुछ वास्तु के वारे में जानें ।
****
पवन घन्टी ( विन्ड चाइम ) उत्तर - पश्चिम में लटकायें ।
****
ड्रेगन की फ़ोटो । कम रोशनी । गोल कोने । प्रेम करते पक्षी का जोडा या जानवर शुभ माने जाते हैं ।
****
मछली । नौ गोल्ड फ़िश । एक काले रंग की । या पानी में तैरती डाल्फ़िन । शुभ होती है ।
***
मांगलिक चिह्न । ओउम । ॐ । त्रिशूल । शुभ लाभ । स्वास्तिक । उल्टी सूंड के गणेश । हंसते हुये बुद्ध ।
मोटे । गंजा । हंसता हुआ आदमी । मेढक । तीन टांग का घर में अन्दर जाते हुये शुभ माना गया है ।
****
पेढ । सफ़ेद फ़ूल वाला आक । तुलसी । चंपा । चमेली । सदाबहार आदि शुभ माने गये हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...