दरशन दीजो आय ।
प्यारे दरशन दीजो आय । प्यारे तुम बिनो रहो ना जाय । जल बिनु कमल । चंद्र बिनु रजनी । वैसे तुम देखे बिनु सजनी ।
आकुल व्याकुल । फिरूं रैन दिन । विरह कलेजो खाय । दिवस न भूख । नींद नहीं रैना । मुख सों कहत न आवे बैना ।
कहा कहूँ । कछु समझ न आवे । मिल कर तपत बुझाय । क्यूं तरसाओ । अंतरयामी । आय मिलो। किरपा करो स्वामी ।
मीरा दासी जनम जनम की । पड़ी तुम्हारे पाय ।
नैया पड़ी मंझधार । नैया पड़ी मंझधार ।
***********
गुरु बिन कैसे लागे पार । साहिब तुम मत भूलियो । लाख लो भूलग जाये ।
हम से तुमरे और हैं । तुम सा हमरा नाहिं ।
अंतरयामी एक तुम । आतम के आधार ।
जो तुम छोड़ो हाथ प्रभुजी । कौन उतारे पार । गुरु बिन कैसे लागे पार । मैं अपराधी जन्म का । मन में भरा विकार ।
तुम दाता दुख भंजन मेरी करो सम्हार । अवगुन दास कबीर के । बहुत गरीब निवाज़ ।
जो मैं पूत कपूत हूं । कहौं पिता की लाज । गुरु बिन कैसे लागे पार ।
***********
" जाकी रही भावना जैसी । हरि मूरत देखी तिन तैसी । " " सुखी मीन जहाँ नीर अगाधा । जिम हरि शरण न एक हू बाधा । " विशेष--अगर आप किसी प्रकार की साधना कर रहे हैं । और साधना मार्ग में कोई परेशानी आ रही है । या फ़िर आपके सामने कोई ऐसा प्रश्न है । जिसका उत्तर आपको न मिला हो । या आप किसी विशेष उद्देश्य हेतु
कोई साधना करना चाहते हैं । और आपको ऐसा लगता है कि यहाँ आपके प्रश्नों का उत्तर मिल सकता है । तो आप निसंकोच सम्पर्क कर सकते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें